PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा के आमली रोड पर रविवार रात ऑटो पलट गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो ड्राइवर भिमाना गांव से सवारियों को उतारकर वापस लौट रहा था।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर शिवलाल पुत्र नथाराम सवारियों को उतारकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ऑटो सड़क पर पलट गया। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल ड्राइवर को तुरंत पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया।
कुछ समय बाद होश में आने पर ड्राइवर ने अपना नाम-पता बताया। गौरतलब है कि हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, क्योंकि ड्राइवर सभी यात्रियों को भिमाना गांव में उतारकर वापस लौट रहा था।