PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पिंडवाड़ा-लंबी पिपलिया स्कूल में हर्षौल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव,नन्हे बच्चो को दिए पुरुस्कार।;(खीमाराम मेवाडा) पिंडवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उन्दरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लम्बीपिपलिया केरलापादर में भामाशाह सम्मान समारोह , पुरस्कार वितरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव संस्कार – 2025 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केरलापादर संस्था प्रधान आचार्य नरेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वल व मंत्रोच्चार के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊंदरा सरपंच महेंद्र कुमार मेघवाल,उपप्रधानाचार्य राधेश्याम रामावत रहे।विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष भेराराम गरासिया,नूराराम गरासिया,भंवर लाल पुरोहित,केसर सिंह देवड़ा,शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह,स्वस्थ पीढ़ी परियोजना जतन संस्थान उदयपुर से शिवानी देवड़ा रहे।इस दौरान वोलेंटियर हेड शंकर लाल गरासिया ने बाल विवाह निषेध के बारे में मातृभाषा गरासिया भाषा में उपस्थित ग्रामीण जनों को शपथ ग्रहण करवाई।इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए
साथ ही भामाशाहों का सम्मान एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण किया गया।मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार ने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में किए गए कार्य एवं अपेक्षित कार्यों के बारे में अवगत करवाया। उप प्रधानाचार्य राधेश्याम रामावत ने अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को विद्यालय के साथ सदैव जुड़े रहने एवं हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में जतन संस्था की टीम द्वारा एक नुक्कड़ नाटक करके स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की।इस दौरान संस्था प्रधान महेंद्र कुमार ने विद्यालय की वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्धियां के बारे में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इसके साथ ही
म्यूजिकल चेयर, चम्मच कंसी दौड़ एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवतियों एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया।इस दौरान स्थानीय विद्यायल शिक्षक मोहन लाल मेघवाल,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी केसर मेघवाल,सरिता मीणा सहित अन्य उपस्थित रहे।मंच संचालन भंवर लाल देवासी द्वारा किया गया।

