PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा के झाकर गांव में सामाजिक स्नेह मिलन और भजन संध्या का आयोजन
झाकर गांव, पिंडवाड़ा: प्रजापत समाज के थावरिया परिवार की ओर से भव्य सामाजिक स्नेह मिलन कार्यक्रम, भजन संध्या, गंगा प्रसादी, और कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के सभी पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर एकता और अनुशासन का परिचय दिया।
कलश यात्रा में समाज की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को जीवंत करते हुए, बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समाज के बुजुर्गों ने इस आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों और परंपराओं को अपनाने का आह्वान किया।
जय मां शरिया देवी के जयकारों से गूंजते इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अपनी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल समाज के आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया।
समाज की ओर से:
सभी सदस्यों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों को जारी रखने और समाज की एकता व परंपराओं को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
आज झाकर (पीण्डवाडा) गांव मे थावरिया परिवार.द्वारा सात परगनो का तेडा(गंगाजल कलश यात्रा) परम्.पूज्य महाराज श्री श्री 1008 हुकूम भारती जी माण्डीगढ (सादडी) के सानिध्य मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस दौरान हीरालाल शांतिलाल नैनाराम हकमाराम तलसाराम केसाराम प्रकाश भाई
31 परगना के अध्यक्ष धर्माजी भी मौजूद रहे।