PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। पिंडवाड़ा पुलिस की बडी कार्यवाही, शातिर दुपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा। सिरोही, उदयपुर, पाली व जालोर जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी की कुल 17 वारदातों का पर्दाफाश।अभियुक्तों के कब्जे से कुल 17 मोटरसाईकिले बरामद। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को लिया संरक्षण में।
सिरोही पुलिस की बडी कार्यवाही, शातिर दुपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा। सिरोही, उदयपुर, पाली व जालोर जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी की कुल 17 वारदातों का पर्दाफाश।अभियुक्तों के कब्जे से कुल 17 मोटरसाईकिले बरामद। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को लिया संरक्षण में। अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में हो रही दुपहिया वाहन चोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पिण्डवाडा के प्रकरण सख्या 123/2024 व प्रकरण सख्या 359/2024 में कार्यवाही करते हुए ओदाराम व प्रवीण को गिरफ्तार किया व दो नाबालिगों को सरंक्षण मे लिया जाकर उनके कब्जे से 17 मोटरसाईकिलें बरामद की।
कार्यवाही पुलिसः-पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा उक्त चोरियों की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना को ट्रेस करने के हर संभव प्रयास किये। अज्ञात मुलजिम कि तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये एवं घटनास्थल के आस पास मे स्थित सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर घटना करने वाले मुल्जिमान को ट्रैस कर अभियुक्त ओदाराम व प्रवीण को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया व दो बाल अपचारी को संरक्षण मे लिया गया।
तरिका वारदातः गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा मौज-मस्ती व अलग-अलग मोटरसाईकिल रखने का शौक रखने व महंगी जीवनशैली के लिये रात के समय मे अलग अलग स्थानों पर रैकी कर मौका पाकर मोटरसाईकिलों की चोरी करते थे एवं रात्री के समय हाईवे पर गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर फेंक कर उत्पात मचाते थे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. ओदाराम पुत्र रमेश कुमार जाति ग्रासिया उम्र 20 साल पेशा मजदुरी निवासी भोगीयाफली मौरस पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
2. प्रवीण कुमार पुत्र शांताराम जाति गमेती उम्र 19 साल निवासी भोगिया फली मोरस पुलिस थाना पिण्डवाडा सिरोही।
कार्यवाही टीमः-
1. हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा।
2. पन्नालाल उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा।
3. ताराराम हैडकानि नम्बर 57 पुलिस थाना पिण्डवाडा
4. जितेन्द्रसिंह कानि 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा। (विशेष भूमिका)
5. अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा। (विशेष भूमिका)
6. लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा (विशेष भूमिका)
7. ओमप्रकाश कानि 303 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
8. आईदानसिंह कानि 826 पुलिस थाना पिण्डवाडा । (विशेष भूमिका)
अभियुक्त द्वारा स्वीकार वारदाते
बरामद वाहन