PALI SIROHI ONLINE
भाजपा पिंडवाड़ा मंडल ने सुना मोदी के “मन की बात” का 117 वाँ संस्करण पिंडवाड़ा नगर में भाजपा पिंडवाड़ा मंडल ने भाजपा राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री जावेद कुरैशी के पिंडवाड़ा स्थित निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 117 वाँ एपिसोड को सुना।जिसमे प्रधानमंत्री ने प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों, वर्ष की प्रगति पर चिंतन और व्यक्तिगत और सामुदायिक योगदान की कहानियों सहित संविधान दिवस,महाकुंभ के आयोजन, WAVES समिट, MKB में KTB, फिल्मी हस्तियों, बस्तर ओलिंपिक सहित कालाहांडी सब्जी क्रांति का ज़िक्र अपने मन की बात कार्यक्रम में किया
।इस अवसर पर भाजपा राजस्थान के अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री जावेद कुरैशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमतौर पर नवाचार, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण प्रयासों और हाशिए पर पड़े समूहों के सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को उजागर करने के लिए मंच का उपयोग करते हैं।मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत ने कहा मन की बात कार्यक्रम सदैव एक नव ऊर्जा का संचार करता है एवं कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि देश के नागरिकों को भी इससे प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री हितेश रावल, उपाध्यक्ष कमलेश पुरोहित, मंत्री सुशील प्रजापत, नूरल हयात, भरत मीना, शमशेर खां, शौकीन खोखर, आसिफ कुरैशी, इमरान जाजम, हमीद व अल्प संख्यक मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे |