PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
पिंडवाड़ा-पीपलकी गांव में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, गोयली| समीपवर्ती गांव पीपलकी के स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलकी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ज्ञान” धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस महोत्सव के मुख्य अतिथि दिनेश बी रावल (युवा मोर्वा महामंत्री- कृष्णगंज मण्डल) पीपलकी व विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष नरेन्द्र रावल व कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक तेजाराम रावल व छगन, शंकर लाल पीपलकी ने की।
कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यवाहक प्रद्यानाध्यापक कल्याण सिंह देवल ने विद्यालयों की उपलब्धियों, आधारभूत सुविधाओं, आधुनिक एवं समृद्ध पुस्तकालय एवं सुसन्जित कम्प्यूटर कहा इत्यादि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रमके निमित्त सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार ‘देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किशोरी उत्सव मेला, इन्सपायर्ड अर्कोड टेबलेट वितरण, व सामुदायिक गतिशीलता के निमित्त चित्रकला प्रतियोगिता – रंग भरो प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि में “प्रथम प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान् छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के निमित्त बोर्ड कक्षाआमों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वालो वलोकल परीक्षाओं में प्रथम र द्वितीय स्थान प्राप्त काने वालो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। व कार्यक्रम निमित्त सोन्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी की गई। कार्यक्रम निमित्त अनोपसिंह सोलंकी, अशोक सिंह जोधा, लाखाराम देवासी, अनमोल सेनी व समस्त ग्रामवासी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।