
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा- समीपवर्ती पंचायत घरट में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण – रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत चल रहे कार्य 2 माह से बंद – हैं। लंबे समय से बंद कार्यों के – विरोध में मंगलवार को ग्रामीण – पंचायत भवन पहुंचे।
ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए – प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि – पिछले कई महीनों से पंचायत में नरेगा के तहत कोई नया कार्य शुरू नहीं किया है, इससे उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। गांव के कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी रोजी-रोटी नरेगा पर निर्भर है। कार्य बंद होने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कार्यों के 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं। मनरेगा के कार्य में कई विधवा महिलाएं काम कर रही हैं। मनरेगा कार्य बंद होने से घर में समस्याएं बढ़ रही हैं। कई बार चक्कर काटने के बाद भी मनरेगा काम शुरू नहीं हो रहे हैं।
मनरेगा के कार्य बंद होने के से 25 अप्रैल को प्रपत्र तैयार कर पंचायत समिति पिंडवाड़ा भेज दिए थे। पंचायत द्वारा पेपर वर्क करके सभी प्रपत्र भेज दिए, प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। यदि कोई ऑब्जेक्शन हो तो वो भी बताना चाहिए। मनरेगा के कार्य बंद होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। 17 तारीख को होने वाली रात्रि चौपाल का विरोध हो सकता है।
- धनाराम गरासिया, प्रशासक, ग्राम पंचायत घरट


