
PALI SIROHI ONLINE
भाजपा पिंडवाड़ा मंडल की संकल्प से सिद्धि तक अभियान की कार्यशाला आयोजित।
पिंडवाड़ा
भाजपा पिंडवाड़ा मण्डल में संकल्प से सिद्धि तक अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन रविवार को नगर के गोगाजी मंदिर भवन में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया की अध्यक्षता एवम् मण्डल अध्यक्ष संतोष गहलोत की उपस्थिति में आयोजित हुई।कार्यशाला में मंडल महामंत्री रमेश चौहान ने सभी को कार्यशाला की रूप रेखा से अवगत करवाया।विधायक समाराम गरासिया बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने देश के किए जो संकल्प लिए थे वो सिद्ध करके दिखाया है।प्रधानमंत्री ने कई असंभव फ़ैसलो को संभव किया है।विश्व में आज भारत का डंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गए संकल्पों के सिद्ध होने पर ही बज रहा है।मण्डल अध्यक्ष संतोष गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने देश के विकास एवम् स्वर्णिम भविष्य के लिए जो संकल्प लेती है वह सिद्ध करके दिखाती है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये कई महत्वपूर्ण अभियान एवम् फ़ैसले जैसे राममंदिर निर्माण,धारा 370,स्वच्छ भारत अभियान,हर घर शौचालय,हर घर तिरंगा आदि ने देश की तस्वीर को ही बदल कर रख दिया है।इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक शंकर पटेल ने भाजपा के संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत आगामी कार्यक्रमों से सबको अवगत करवाया।पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक रावल ने बताया कि पार्टी ने 1980 में स्थापना के समय कई संकल्प लिए थे जो पूर्ण हुए है।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में दिवंगत लोगो के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर मंडल महामत्री हितेश रावल,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह डाबी,त्रिलोक प्रजापत,तागाराम परमार,मंत्री सुशील प्रजापत,जितेंद्र राजपुरोहित,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भवंर पटेल,मीडिया प्रभारी कमलेश गर्ग,कल्पेश सोनी,आईटी मीडिया प्रभारी हनीष रावल,कमलेश पुरोहित,रमेश भाटिया,कार्यक्रम सह संयोजक शंकरलाल हीरागर,विजय गुर्जर,कांतिलाल प्रजापत,शक्ति सिंह डाबी,भरत मीणा,बाबूलाल पुरोहित,सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।