PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही रुपा गुप्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिरोही के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.09.2024 को अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, पिण्डवाडा मोहित शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। इस लोक अदालत में बंेच संख्या 01 के अध्यक्ष श्री मोहित शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पिण्डवाडा के न्यायालय में से 13 प्रकरणों का निस्तारण किया एवं रुपये 29,60000/- का अवार्ड पारित किया गया। प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों मे से कुल 06 प्रकरणो का निस्तारण किया गया एवं रुपये 9,53302/-का अवार्ड पारित किया गया एवं बेच संख्या 02 की अध्यक्ष प्रियंका तानान, न्यायिक मजिस्टेट पिण्डवाडा के न्यायालय द्वारा कुल 113 प्रकरणो का निस्तारण किया गयाएवं रुपये 17,28527/-का अवार्ड पारित किया गया व न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय पिण्डवाडा में लंबित प्रकरणों मे से कुल 27 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। इस प्रकार इस तालुका द्वारा कुल 164 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 56,41,829/-रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में सदस्य लोक अदालत/अधिवक्तागण श्रवण सिंह देवडा एवं राजकुमार सिंह भाटी व बार एसोशियशन के सदस्यगण, न्यायिककर्मी एवं राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।