PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के इसरा गांव में बुधवार सुबह घरेलू विवाद से परेशान होकर रमेश पुत्र रामाजी भील ने कीटनाशक पी लिया। जहर पीने के तुरंत बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा और वे बेहोश हो गए।
परिजन तुरंत उन्हें सिरोही ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल उपचार शुरू किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रमेश की हालत में सुधार देखा गया। होश में आने के बाद रमेश ने खुद कहा कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर जाना चाहते हैं।
चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, परिजनों ने लिखित में जिम्मेदारी लेते हुए रमेश को घर ले जाने की अनुमति मांगी। डॉक्टरों की सहमति के बाद उन्हें घर ले जाया गया। स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है।
