PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा/सिरोही-समीपवर्ती पंचायत मालप में राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्र विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी दौरे पर रहे। मंत्री खराड़ी ने पंचायत मालप के नवीन भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी व सरपंच सीताबाई सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मालप के नवनिर्मित भवन का राजस्थान सरकार के जनजातीय क्षेत्र विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने उद्घाटन क्रिया। उद्घाटन के बाद खराड़ी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जो काम नहीं करता हो उसका मुंह काला करके रवाना कर दो। मैं 4 बार से लगातार जीत रहा हूं और लोगों के कार्य कर रहा हूं। सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर गरीब व्यक्ति के बारे सोच कर कार्य कर रहे हैं। सांसद ने मालप स्कूल के लिए दो कमरे रमसा से बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान एमएलए समाराम गरासिया व जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने भी संबोधित किया।
घूंघट में नए भवन की सीट पर बैठी सरपंच : उपस्थित मंत्री व जनप्रतिनिधियों
ने मालप सरपंच को नवनिर्मित पंचायत भवन में सरपंच सीट में बिठाया। सरपंच ने घूंघट ढककर सीट ग्रहण की। इस दौरान जिला खाद्य एवम रसद विभाग सदस्य जितेंद्र देवासी, धनाराम मीणा, पार्षद कैलाश रावल, जिपस रतनदेवी व मेघाराम गरासिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे