PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह
पिंडवाड़ा-केरला पादर ग्राम में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित। केरला पादर गाँव में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस शिविर में करीब एक हजार बकरियों को दवा पिलाई गई।
इस अवसर पर सीएमएफ संस्था की कार्मिक हेमलता रावत ने ग्रामीणों को बकरियों के बिमारीयों से बचाव की विभिन्न जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बकरियों को नियमित रूप से टीकाकरण कराना, साफ़-सुथरा चारा और पानी देना, मल-मूत्र का तुरंत निस्तारण करना, रहने की जगह और खाने-पीने की जगह को रोज़ाना साफ़ करना, बकरियों को नमी और बारिश से बचाना, और बीमार बकरियों को तुरंत समूह से अलग करें और उनका इलाज कराना बहुत जरूरी है।
इस शिविर में सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस संस्था से हेमलता रावत, बीरबल राम, सुरेश कुमार और रीना, पशुपालन विभाग से वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्र शेखर बडगुर्जर, गोवर्धन लाल सैनी और पशुधन सहायक अर्जुन लाल उपस्थित रहे।