PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में शनिवार रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों हादसों के बाद वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
पहली घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में रात साढ़े 8 बजे बामणवाडजी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रमेश पुत्र नवाराम गमेती और भैराराम गमेती गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों घायलों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। दोनों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हैं।
दूसरी घटना कांडला राजमार्ग पर कोतवाली थाना क्षेत्र में मांडवा हनुमान मंदिर और अंबिका होटल के बीच हुई। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के दो टुकड़े हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस 108 की टीम ने दूसरे घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। कोतवाली थानाधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मृतकों के शव को मॉर्चुरी भिजवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस दोनों मामलों में फरार वाहन ड्राइवरों की तलाश कर रही है।
