PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। मालेरा तिराहा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभु राम और डीएसटी टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमराराम की टीम ने उदयपुर की तरफ से आ रही पिकअप को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से कई बोरों में भरा हुआ डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मौके पर ही वाहन में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोधपुर जिले के रमेश बिश्नोई (21) पुत्र हनुमान राम बिश्नोई, निवासी जजियावल धोरा और रवि (21) पुत्र श्रवण राम विश्नोई, निवासी तिलवासनी बिलाड़ा के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह राजावत के साथ हेड कॉन्स्टेबल अभय सिंह, गजेंद्र सिंह और चुन्नीलाल भी मौजूद रहे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मामले की आगे की जांच आबूरोड सदर पुलिस को सौंपी गई है।
