PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा-जानापुर चौराहे के पास कारों से भरा कंटेनर पलटा, बड़ा हादसा टला।
पिंडवाड़ा में जानापुर चौराहे के पास तेज रफ्तार में जा रहा कारों से लदा कंटेनर अचानक पलट गया। हादसे में चालक और परिचालक सुरक्षित बच गए।
सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, दो क्रेन बुलाकर कंटेनर को सीधा करने का प्रयास जारी।
हादसे के बाद यातायात बाधित, पुलिस ट्रैफिक को सुचारु कराने में जुटी।
