PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/पिंटु अग्रवाल
सिरोही । पिंडवाड़ा के पद्मावती कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने फिर रहवासी मकान के तोड़े ताले।
मकान मालिक नीरज अग्रवाल के परिवार के बाहर होने का उठाया फायदा ,चोरों ने वारदात को दिया अंजाम।
चोरों ने आसपास के घरों के गेट बाहर से बंद कर बनाई सुरक्षा घेरा
लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल
पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल, बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश
नगर में चोरी और लूट की वारदातें हर दिन बना रही नया रिकॉर्ड
लोग बोले—क्या ऐसे ही चोर बेखौफ घूमते रहेंगे
मामला पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का, पुलिस जांच में जुटी

