PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के चवरली गांव के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चारों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें रेफर करने पर परिजन उन्हें गुजरात लेकर रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के चवरली गांव के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर फोर लाइन डिवाइडर के बीच पहुंच गया, जबकि स्कॉर्पियो उछलकर रोड के दूसरी साइड पहुंच गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सीकर निवासी परवेज खान, इलियास खान, विक्की और युसूफ खान घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। घायलों ने बताया कि वे सभी लोग उदयपुर से माउंट आबू जा रहे थे। सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया। इस पर उन्हें परिजन इलाज के लिए गुजरात लेकर रवाना हो गए। हादसे के बाद यातायात एक बार की पूरी तरह जाम हो गया। मौके पर पहुंची पिंडवाड़ा पुलिस ने धीरे-धीरे कर सभी वाहनों को वहां से रवाना किया। करीब पौन घंटे तक यातायात बाधित रहा।
वीडियो