PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा गांव के पास ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लेन पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर से हुई। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी गंगा प्रसाद ने बताया कि उड़ गांव निवासी रमेश पुत्र नरपत लखारा और महेश पुत्र दलपत लखारा बाइक पर सवार होकर महादेव होटल की ओर खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद दोनों घायलों को तुरंत सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने महेश पुत्र दलपत लखारा को मृत घोषित कर दिया। रमेश की हालत अत्यधिक चिंताजनक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर उदयपुर रवाना हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटवाया। बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली। पिंडवाड़ा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
