PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/यूसुफ मेमन
सिरोही-सिरोही पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी। पिछले 04 माह में कुल 21 कार्यवाही कर 1377 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 42 किलो गांजा, 770 ग्राम अफिम एवं स्मैक बरामद कर कुल 17 वाहनों का जब्त किया गया। बरामद मादक पदार्थ की किमत करीबन 02 करोड 32 लाख रूपये है।दिनांक 14.12.2025 को वाहन फॉर्च्यूनर कार से 02 क्विंटल 62 किलो 14 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक देशी पिस्टल बरामद।
डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्र कुमार सिरवी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा सरहद नांदिया जोड में कार्यवाही कर वाहन फॉर्च्यूनर कार नम्बर 25-बीएच-6729-सी में से 02 क्विंटल 62 किलो 14 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया जाकर वाहन से एक देशी पिस्टल बरामद की गई।
घटना विवरणः-दिनांक 14.12.2025 कि सांय को महेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षण मय जाब्ता द्वारा उदयपुर पुलिया पर नाकाबन्दी के दौरान उक्त वाहन फॉर्च्यूनर कार नम्बर 25-बीएच-6729-सी तेजगति से आया जिसको रोकने का प्रयास किया गया मगर नहीं रूककर नांदिया कि तरफ भगाकर लेकर गया व वाहन चालक नांदिया सरहद में छोडकर भाग गये। वाहन फॉर्च्यूनर कार नम्बर 25-बीएच-6729-सी को जब्त कर 02 क्विंटल 62 किलो 14 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर वाहन से एक देशी पिस्टल को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर कार का पीछा करते समय उक्त आरोपी फॉर्च्यूनर कार को नांदिया जोड में छोडकर घने जंगलो व पहाडी में आंखों से ओझल हो गये। आरोपियों के विरूद्ध जुर्म धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। बरामद मादक पदार्थ की किमत करीब 39 लाख रूपये है।
पुलिस टीमः-
01 महेन्द्रकुमार सिरवी पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
02. कमलसिंह उ.नि. प्रभारी डी.एस.टी. मय टीम।
03. ओमप्रकाश सउनि पुलिस थाना पिण्डवाडा।
04. मांगीलाल हैडकानि नम्बर 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
05. जीवाराम कानि न 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
06.अभयसिह कानि. न. 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
07. लोकेशकुमार कानि न. 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
08. जितेन्द्रसिह कानि. न. 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
09. कल्याणसिंह कानि 206 पुलिस थाना पिण्डवाडा
