PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाडा क्षेत्र के आदिवासी ग्राम पंचायत भूला में नि:शुल्क श्वास एलर्जी, खाँसी, दमा रोग मोतियाबिन्द एवं मधुमेह जाँच शिविर का आयोजन। गुरूवार, 30-01-2025, सीमेंस हेल्थनियर्स द्वारा एक सी एस आर पहल कार्यान्वयन भागीदार एवं ग्लोबल हॉस्पिटल, माउंट आबू आबू के सौजन्य से नि:शुल्क श्वास एलर्जी, खाँसी, दमा रोग एवं नेत्र रोग (मोतियाबिन्द) जाँच शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कालामहादेव भवन में किया गया।
ग्लोबल हॉस्पिटल से पधारे विशेषज्ञ डॉ. दिव्या जैनी, डॉ. सविता सोनार, ग्लोबल नेत्र संस्थान, आबू रोड की नेत्र परीक्षण टीम द्वारा 121 मरीजों की जाँच कर उचित परामर्श दिया |
इस शिविर में मधुमेह, श्वास एलर्जी, खाँसी, दमा रोग एवं नेत्र रोग जैसे मोतियाबिंद के मरीजों ने लाभ लिया| इस शिविर दमे के मरीजों की स्पायरोमेट्री जाँच एवं दवाइयाँ निशुल्क प्रदान की गयी
17 मोतियाबिंद के मरीजों को ओपरेशन के लिए ग्लोबल नेत्र संस्थान लाया गया। 15 दमा एवं मधुमेह एवं अन्य बीमारियों के मरीजों को ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू आगामी जाँच के लिए रेफर किया गया।
इस शिविर में बी.के. अर्चना बहन, डॉ अशोक दवे, डॉ ललित कुमार, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल अग्रवाल, दिनेश, गुजरी, ज्योति, जयंती लाल, जे.पी. सिंह एवं सभी ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |