PALI SIROHI ONLINE
नामदेव सेवा समिति पिण्डवाड़ा के तत्वाधान मे बसंत पंचमी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धुमधाम से आयोजित हुआ ।
न्यूज/ भूपेन्द्र परमार पिण्डवाड़ा
पिण्डवाड़ा – श्री नामदेव सेवा समिति के तत्वाधान मे हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम स्थानीय सोनी धर्मशाला मे आयोजित कीया गया ,
जिसमे सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं विट्ठल भगवान संत नामदेव जी के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ,
तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत मे भगवान के पुष्प हार , महाआरती,बालभोग प्रसाद, एवं गुलाल, के चढावो की बोली का लाभ भाग्यशालीयो द्वारा लिया गया एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम के आयोजन मे महाप्रसादी, अल्पाहार,पुरस्कार,साउण्ड, ढोल,जल व्यवस्था,पत्रिका व्यवस्था,का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थीयो भामाशाओ का फुल माला एवं साफा से सम्मान किया गया,तत्पश्चात समिति द्वारा प्रतिभावन छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और इस सम्मान को पाकर छात्र-छात्राओ के चेहरे पर दिखी खुशी की झलक एवं कार्यक्रम मे आने वाले समस्त नामदेव भक्तो को कूपन नं दिए जिसमे से इक्कीश भाग्यशालीयो को ईनाम देकर सम्मानित किया गया,और भक्ति भाव से विट्ठल नामदेव के जयकारे के साथ महाआरती की गई फिर माताओ बहनो के साथ समिति के सदस्यो एवं नामदेव भक्तो ने कार्यक्रम स्थल से कुलदेवी माता मंदिर नगर के हनुमान मन्दिर चोक से मुख्य बाजार होते हुए ढोल तासे की धुम के साथ नाचते गाते विठ्ठल विट्ठल विट्ठलाय की धुन के साथ भक्तिमय रेली निकालकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे फिर महाप्रसादी का लाभ लिया,
इस कार्यक्रम मे संत नामदेव विट्ठल भक्तो ने एवं नामदेव छीपा समाज से काफी संख्या मे माताओ,बहनो भाईयो,एवं बच्चो ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओ सदस्यो पदाधीकारीओ एवं भामाशाओ का समिति अध्यक्ष प्रदिप परमार ने आभार वयक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इसके साथ हि नामदेव सेवा समिति के सानिध्य मे बसंत पंचमी को रात्रि मे कुलदेवी माता के यहा महिला मंडल भजन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमे काफी भक्तो ने भाग लिया ।
