PALI SIROHI ONLINE
सिरोही पिण्डवाडा ग्राम पंचायत अजारी के विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी के दर्शन करने को पहुचे राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने मारकुण्डेश्वर महादेव व सरस्वती माताजी अजारी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बिट्टा ने गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री रेवानाथ जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया
सरस्वती माताजी अजारी के मंदिर में पुजारी महेन्द्र रावल मनोज कुमार व कालुराम रावल ने तीलक लगाकर स्वागत किया एम एस बिट्टा का सरस्वती माताजी अजारी के भक्त खुशवंत सिंह चौहान के पुत्र पृथ्वी राज सिंह चौहान ने बिट्टा को राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने व बायपास रास्ते के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेजी गई प्रति देकर विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की माताजी स्वर्गीय हीरा बा मोदी की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए सरस्वती माताजी अजारी के दरबार में ज्ञापन सौंप कर मांग की गई Z+ सुरक्षा काफिले के साथ दर्शन करने पहुंचे एम एस बिट्टा के साथ पावापुरी ट्रस्टी महावीर जैन उप निरीक्षक भंवरलाल चौधरी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी भी मौजूद रहे।