PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा शहर के मध्य स्थित लाखोटिया तालाब में शनिवार की शाम 6 बजे युवक गिर गया। जिसका रविवार दोपहर तक पता नहीं चला। एसडी आरएफ टीम ढूंढ रही है। शनिवार शाम शहर के मध्य स्थित लखोटिया तालाब में युवक के गिरने की सूचना मिली। युवक की पहचान पिंडवाड़ा के आमली रोड निवासी प्रकाश पुत्र सीताराम जोगी उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। लोगों को युवक के डूबने की सूचना मिलने पर तालाब किनारे भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची और डूबे युवक को तालाब किनारे ढूंढने के प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। तालाब में पानी ज्यादा होने व अंधेरा हो जाने के चलते सर्च आपरेशन रोका गया। दूसरे दिन सुबह परिजन मौके पहुंचे। कुछ देर बाद पिंडवाड़ा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के भाई को साथ में ले जाकर सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका।