PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-पिंडवाड़ा के खाखरवाड़ा निवासी चुन्नीलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ग्रामीणों ने सरूपगंज थाने पर जमकर हंगामा किया। मंगलवार को सिरोही में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव एंबुलेंस से सरूपगंज थाना लाया गया था।
न्याय की मांग को लेकर परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने एंबुलेंस को थाने के बाहर ही रोक दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
परिजनों ने चुन्नीलाल की मौत के लिए दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस ने चंदन सिंह और राजेंद्र सिंह नामक दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी भंवरलाल चौधरी और सीआई सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर मौजूद महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
लगातार बढ़ते तनाव के बीच पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद भीड़ शांत हुई और पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
बाली भाजपा नेता पादरला पूर्व सरपंच ओमपालसिंह चौहान का निधन,विधायक ने जताया शोक, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
https://palisirohionline.in/bali-ompal-singh
