PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा/पिन्टु अग्रवाल
पिंडवाड़ा में तूफान गाड़ी व ट्रेलर के बीच हुई दुर्घटना में आठ लोगों के मौत की सूचना 16 लोगों के घायल की सूचना के बाद पिंडवाड़ा क्षेत्र में निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने वाले समाजसेवी गरीबों के सहायक जनजाति विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य रतन मीणा भी दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अपने साथियों के साथ चिकित्सालय पहुंचे व विभिन्न चिकित्सालय में घायलों की मदद में अपने समर्थको को लगाया
बाली कांग्रेस नेता राज्यपाल से सम्मानित लगातार दूसरी बार सरपंच बनने वाले राजस्थान के प्रथम सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने भी घटना की जानकारी लेते हुए घटना पर दुख जताया वही सरपंच मेवाड़ा ने अपने सोशियल अकाउंट पर आमजन से पीड़ितों की मदद का आह्वान किया
तूफान गाड़ी में थे 29 लोग सवार
सिरोही एडिशनल एसपी प्रभु दयाल दानिया ने बताया कि सिरोही से पिंडवाड़ा जाते हैं तो उसके लिए पिंडवाड़ा हाईवे पर चढ़ते हैं वहां से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर कट है वहां तूफान गाड़ी कट से टर्न लेकर जा रही थी कि सामने से एक टैंकर आ रहा था दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई व 16 लोग घायल है पांच लोग सुरक्षित है
हादसे को लेकर सिरोही जिला कलेक्टर अल्प चौधरी गंभीर नजर आई जिला कलेक्टर ने इस दुर्घटना पॉइंट को गंभीरता से लेते हुए इस दुर्घटना पॉइंट को लेकर हादसे की कारणों की जांच कर परिवहन व्यवस्था सुरक्षित हो को लेकर जांच के आदेश दिए
सिरोही सांसद लुंबा राम चौधरी पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया व सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल ढानिया व पिंडवाड़ा स्वरूपगंज तहसीलदार एसडीएम व थाना प्रभारी वह पुलिस जाप्ता विभिन्न अधिकारी जन् प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता सेवा में लगे हुए हैं