PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही-एनडीपीएस में वांछित अज्ञात मुलजिमान नामजद कर दो मुलजिमान को किया गिरफ्तार
घटना विवरण
दिनांक 05.05.2024 को पुलिस थाना पिण्डवाडा द्वारा दौराने नाकाबंदी एक ब्रेजा विटारा जेडडीआई नम्बर जीजे 06 एलएस 7316 तेजगति से आती हुई दिखाई दी जिसको रूकवाने का ईशारा करने पर चालक द्वारा गाडी को पिण्डवाडा जाने वाले रास्ते पर मोडकर भागने लगा जिस पर गाडी का पिछा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को रेलवे ब्रीज की तरफ भगाकर ले जाते हुए वाहन को छोडकर चालक व उसका साथी झाडियो में भाग गये। जिनकी तलाष की मगर दोनो मुलजिमान घनी झाडिया होने से दस्तयाब नही हुए। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध डोडा पोस्त कूल 2 क्वीन्टल 60 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। जिस पर एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया गया।कार्यवाही विवरण जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार आई.पी.एस. के निर्देशानुसार जिले भर को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त करने की मंशा से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल घानिया व वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा भंवरलाल चौधरी के निकट सुपरविजन में कमलसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात मुलजिमानो को ज्ञात करने के भरसक प्रयास किये गये। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। टीम द्वारा अथक प्रयास किये जाकर मुलजिमान नामजद किये गये। टीम द्वारा तकनिकी व मुखबीरान स्त्रोत के आधार पर मुलजिमान गोरधनराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी चेवरों की ढाणी उण्डाली पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा व हीराराम पुत्र मोहनलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मण्डावला कादा नाडी पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा जो रामदेवरा पैदल जाना ज्ञात हुआ। जिस पर टीम द्वारा लगातार मुलजिमानो की जानकारी एकत्रित करते हुए रामदेवरा पैदल जा रहे यात्रियो के बीच तलाश करते हुए सुझबुझ से मुलजिमान को पोकरण के पास से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। मुलजिमान को बाद पूछताछ अपना जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –
1. गोरधनराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी चेवरों की ढाणी डण्डाली पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा
2 . हीराराम पुत्र मोहनलाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी मण्डावला कादा नाडी पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा
टीम का नाम :-
1. कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
2. कैलाषचन्द्र सउनि, पुलिस थाना सरूपगंज।
3. पुखराजसिंह कानि नंबर 61 पुलिस थाना सरूपगंज।
4. दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
5. बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
6. राजेन्द्रकुमार कानि न 125, पुलिस थाना सरूपगंज।
7. तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।