PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा-ब्यावर फोर लेन स्थित जनापुर चौराहे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टेंपो को टक्कर मारने के बाद ट्रैफिक लाइट के पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के पश्चात रेफर करने पर परिजन गुजरात ले गए।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में जनापुर सर्किल पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर टेंपो को टक्कर मारने के बाद सड़क के बीच लगे ट्रैफिक लाइट के पोल से टकरा गई, जिससे ट्रैफिक लाइट टूट गई। कार और ऑटो रिक्शा दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में ऑटो ड्राइवर जनापुर निवासी किशन मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के पश्चात उसे रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के बाद हादसे का मुख्य कारण सामने आ सकेगा।