PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत घरट में आने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहाड़ कला में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ाई जरूर होती है, लेकिन पिछले 2 साल से मात्र चार शिक्षक स्कूल चला रहे हैं। जबकि इस स्कूल से विधायक का गांव मात्र 10 किलोमीटर दूर है।
कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी को पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम पंचायत घरट से आए ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पहाड़ कला में पिछले 2 साल से प्रिंसिपल, वरिष्ठ शिक्षक अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और लेवल दो के अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा चतुर्थ श्रेणी के पद और तीन व्याख्याता के पद खाली होने के कारण बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से बच्चों का शिक्षा का स्तर पहले से बहुत ही कमजोर है। सही समय पर मार्गदर्शन नहीं हुआ तो बच्चों का भविष्य चौपट हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे स्कूल में तालाबंदी कर देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षा विभाग व प्रशासन की रहेगी।
ग्रामवासियों ने बताया कि आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर गांव है। अध्यापक की कमी की जानकारी उनको भी है, लेकिन आज दिन तक उन्होंने किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं कराई है।
ज्ञापन देने के लिए जिला परिषद सदस्य रतन देवी के साथ पूर्व सरपंच रमेश रावल मालेरा, पूर्व सरपंच अर्जुन गरासिया, कपूराराम, अनाराम, राकेश कुमार, बड़ा राम जोशी, राम प्रवीण कुमार, राजूराम, कानाराम, कन्हैयालाल, प्रभु राम, सुरेश, समाराम, मानाराम सहित काफी संख्या में लोग पिंडवाड़ा से सिरोही पहुंचे।