
PALI SIROHI ONLINE
लाखाराम गरासिया
पिंडवाड़ा-झाड़ोली में श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी झाड़ोली में वार्षिक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया

पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र में गांव झाड़ोली में श्री अनोपदासजी महाराज का मेला सत्संग कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख वदी चवदश रविवार को दिन में कार्यक्रम सम्पन्न करना पड़ा है क्योंकि भारत पाकिस्तान युद्ध चल रहा है इस कारण से दिन में भजनों की प्रस्तुति करके सम्पन्न किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए पंडित भगवती प्रसाद वासा,हरि भाई,व सरसा राम गरासिया ब्लांक अध्यक्ष कोटड़ा ने भी भजनो की प्रस्तुति दी।वना राम सिसोदिया ठंडी से भजनों की प्रस्तुति दी एवं चुन्नीलाल सेवाड़ी व रमेश भाई झाड़ोली आसपास क्षेत्रों से भाविक भक्तों ने भाग लिया व भजनों की प्रस्तुति दी।व माता बहनों ने भी भजन गाये।


