PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घटनास्थल से फरार वाहन की तलाश शुरू की।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के नया सानवाड़ा निवासी नैन सिंह बालिया पुत्र किशोर सिंह बालिया वीरवाड़ा से सिरोही की ओर जा रहा था। नया सानवाड़ा पुलिया पार करने के बाद कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर वीरवाड़ा से एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। एम्बुलेंस के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने घटना की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिदास वैष्णव घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।