PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
पिंडवाड़ा-स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन
गोयली। |द हंगर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कैलाश बंजारा ने प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पिण्डवाड़ा ब्लॉक की 20 ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों में ज्ञापन के जरिए समस्याओं को अवगत करवाया गया।
जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर संख्यात्मक एवं गुणात्मक आंकड़े सहित संबंधित विभाग में जाकर अवगत करवाया एक लंबे समय से स्कूलों में अध्यापक की नियुक्ति नहीं होने से गुणात्मक शिक्षा के ऊपर प्रभाव पड़ रहा है
स्वास्थ्य विभाग में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि दिसंबर माह में हेल्थ कैंप का आयोजन 12 ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाए। ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र पर लेबर रूम को क्रियाशील किया जाए। ताकि आदिवासी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के द्वारा परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में कई बार नए आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण एवं पानी एवं शौचालय की सुविधाओं को लेकर संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में कहीं दिक्कतों का सामना समुदाय को करना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बताया कि 74 प्रतिशत ग्राम पंचायत में ई प्लस मशीन जो क्रियाशील नहीं है उसे क्रियाशील किया जाए। स्कूलों में रिक्त पद एवं गरिमा पेटी तथा कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए। वन अधिकार के तहत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावा को ऑनलाइन प्रक्रिया में लिया जाए। पैसा एक्ट ग्राम पंचायत में ग्राम सभा को क्रियाशील किया जाए ।
ग्राम पंचायत में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद पर पोषण वाटिका नियमित लगाई जाए।
जनप्रतिनिधियों ने महिला हिंसा रोकथाम को लेकर पुलिस विभाग में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत स्तर पर गस्त रात्रि के दौरान लगवाई जाए ताकि अपराधियों में भय बना रहे एवं आमजन में विश्वास रहे। जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में कही सरपंच एवं वार्डपंचों की उपस्थित रही