PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा-साबेलाफली में युवक की निर्मम हत्या, छह लोगों पर आरोप
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के साबेलाफली में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां करीब छह लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान साबेला निवासी सोमाराम पुत्र कालाराम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण पिंडवाड़ा थाने के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

