PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लेन स्थित सिरोही सदर थाना क्षेत्र में राजपुरा बालदा गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर एक निजी ट्रेवल्स की बस अचानक ट्रक के पीछे जा भिड़ी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार बड़ौदा से जयपुर जाने वाली निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस अहमदाबाद से रात करीब 10 बजे बाद रवाना हुई थी। वह पिंडवाड़ा होते हुए जैसे ही शनि मंदिर से आगे निकली तभी उसके आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाते हुए बीच सड़क वाहन की रफ्तार धीरे कर दी। इससे उसके पीछे तेज रफ्तार आ रही ट्रैवल्स बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ही वाहन सड़क से नीचे उतरकर करीब 50-60 फीट दूर जा पहुंचे।
हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा टीम सहित मौके पर पहुंचे और दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सिरोही सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची। बस में सवार करीब 37 लोगों से कुशलक्षेम पूछी। उनसे घटना के बारे में पूछताछ के बाद दूसरे ट्रेवल्स की बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।