PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध मादक पदार्थों कि तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा के नेतृत्व में पन्नालाल उनि मय जाब्ता द्वारा पुलिस चौकी मोरस के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर कार्यावाही करते हुए एस्कोर्ट वाहन किया कार व ब्रेजा कार से 96.00 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना विवरणः- दिनांक 11.01.2025 कि शाम को पन्नालाल उनि मय जाब्ता के द्वारा मौरस चौकी के सामने नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर लगातार नाकाबन्दी कर अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन कि एस्कोर्ट करते हुये एक किआ कार नम्बर आरजे 39 सीए 6860 में सवार एक व्यक्ति को रूकवाकर पुछताछ करने पर मादक पदार्थ के एस्कोर्ट करने का सन्देह हुआ। पीछे आर रहे वाहन ब्रेजा कार नम्बर जीजे 18 बीपी 5741 बरंग सफेद का चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर संदेह होने पर कार को छोडकर फरार हो गया। पहाड़ी क्षेत्र व घनी झाडियां होने के कारण काफी तलाश के बावजूद अभियुक्त नहीं मिला। कार की तलाशी ली गई तो कार से कुल 96.00 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एस्कोर्ट करते हुये गणपत लाल को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
गणपतलाल पुत्र पीराराम जाति जाट (बेनीवाल) उम्र 24 वर्ष निवासी खार की ढाणी भीमरलाई पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा
पुलिस टीमः-
01 हमीरसिंह भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा।
02 पन्नालाल उनि पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
03. मांगीलाल कानि न. 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
04. लोकेशकुमार कानि न. 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
05. गजेन्द्रसिह कानि न. 297 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
06- अरुणकुमार न. 75 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।