PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में डीएसटी टीम और पिंडवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में मालेरा टोल प्लाजा के पास से स्विफ्ट डिजायर कार से 11 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर को रोका। कार रुकने से पहले ही एक आरोपी कार से कूदकर जंगल की तरफ भाग निकला, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार की तलाशी में पुलिस को दो बैग में गांजा मिला।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीकर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह के रूप में की है। फरार हुए आरोपी की पहचान पावटा जोधपुर निवासी केसर सिंह पुत्र नंदू सिंह राजपूत के रूप में हुई है। मामले की जांच स्वरूपगंज थाना अधिकारी को सौंपी गई है।
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के साथ पिंडवाड़ा थाना अधिकारी भवानी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, गजेंद्र सिंह और विनोद कुमार की टीम शामिल थी।