PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में टनल से एक किलोमीटर दूर बाहरी घाटा की ओर तेज रफ्तार ट्रॉला अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बाइक पर जा रहे जातरुओं को बचाते हुए पहाड़ी से टकराकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
शिवगंज की ओर से चूने की बोरियां भरकर बाहरीघाटा पिंडवाड़ा की ओर जा रहा ट्रॉला टनल से करीब 1 किलोमीटर आगे जाकर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पहाड़ी से टकराकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर कुछ जातरु एक ग्रुप बनाकर गुजरात की ओर जा रहे थे। उन बाइक को बचाता हुआ ट्रॉला सड़क किनारे पलटा और पहाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार जातरु सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को सिरोही अस्पताल के लिए रवाना किया।