PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पिंडवाड़ा। लायन्स क्लब पिंडवाड़ा का 39 वाँ चार्टर कार्यक्रम तथा प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हेडलाइंस विश्व कि सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायन्स क्लब इंटरनेशनल के राजस्थान के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्याम सुंदर मन्त्री ने प्रांत के क्लबों से सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के साथ संस्कार निर्माण, भारतीय संस्कृति के मूल्यों तथा सिद्धांतो को अपनाने , देशभक्त यूवा पीढ़ी के निर्माण हेतु विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजन करने का आह्वान किया
प्रांतपाल ने 14 फरवरी को प्रांत के क्लबों द्वारा विद्यालयों में माता पिता वंदन / पूजन करने का दिया कार्यक्रम प्रांतपाल ने क्लब पिंडवाड़ा के तीन नए सदस्यों को दिलाई सेवा कार्यों की शपथ प्रांतपाल के आह्वान पर लायन के के वर्मा बने एमजेएफ प्रांतपाल के सम्मान में लायन्स क्लब पिंडवाड़ा द्वारा मारकुंडेश्वर महादेव मंदिर गाँव अजारी में कंबल वितरण एवं ऊनी वस्त्र वितरण की सेवागतिविधि कर 300 ज़रूरतमंदों की सहायता की
पिंडवाड़ा , 28 दिसंबर, लायन्स क्लब पिण्डवाड़ा का 39 वाँ चार्टर प्रोग्राम व प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल की आधिकारिक एवं सदभावना यात्रा होटल मातेश्वरी पर कुचामन सिटी से पधारे प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्याम सुंदर मंत्री एवं प्रांत की प्रथम महिला लायन शोभा मंत्री के मुख्य आतिथ्य , क्लब पिंडवाडा के अध्यक्ष लायन डा. एस एल विश्नोई की अध्यक्षता में तथा संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दीपक गोयल , क्षेत्रीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन विष्णु गुप्ता , प्रांतीय कैबिनेट के सदस्य लायन श्रवण राठी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ देव चित्र व लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया । सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया । क्लब अध्यक्ष डॉ विश्नोई ने स्वागत उद्बोधन देकर अतिथियों का स्वागत कर क्लब के कार्यो पर प्रकाश डाला । क्लब सचिव लायन हनीष रावल द्वारा क्लब पिंडवाड़ा ने लायनवादी वर्ष 2024-25 के छ: माह के कार्यकाल में किए गए प्रशासनिक तथा सेवागतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई ।
संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दीपक गोयल ने क्लब पिंडवाड़ा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सेवाभावी नए सदस्यों को जोड़ने का आहवान किया । प्रांतपाल द्वारा अपने उद्बोधन में प्रांत के द्वारा दिए गए सभी मुख्य कार्यक्रमों को क्लब पिंडवाड़ा द्वारा सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने पर संतुष्टि व्यक्त कर उनके इस वर्ष के सेवा और संस्कार के स्लोगन के अनुसार संस्कार निर्माण के कार्यक्रम अधिकाधिक करने पर जोर दिया गया । जिसमे विद्यालयों में लायंस के विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण एव जीवन मूल्यों हेतु लायंस क्वेस्ट प्रोग्राम में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी क्लबों द्वारा इस हेतु कार्य करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर चार्टर सदस्यों एमजेएफ लायन डा नूर मोहम्मद तथा लायन बाबूलाल मेवाड़ा का अभिनंदन सम्मान किया तथा तीन नए सदस्यों मोहन लाल पटेल शिवगढ़, लायन हरिशंकर रावल भंदर, घीसू सिंह चम्पावत को प्रान्तपाल ने सेवा कार्यो की शपथ दिलवाई तथा लायन के के वर्मा द्वारा लायंस इंटरनेशनल फाउंडेशन को अनुदान देकर मेल्विन जॉन फेलो एमजेएफ बने । अंत में प्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री द्वारा क्लब सदस्यों को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया ।
जिसमें लायन मुकेश रावल को शव वाहिनी संचालन के लिए सेवा सम्मान से , लायन नरेंद्र मेहता , लायन किशन प्रजापति को भामाशाह सम्मान , लायन दिनेश रावल को आदिवासी क्षेत्र वस्त्र वितरण के कार्यो के लिए , लायन महेश दान चारण को रक्तदान के क्षेत्र में , लायन भरत पाल बेंदा को गौ सेवा में, लायन हनीश रावल को स्कूल में संस्कार निर्माण के विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया एव क्लब अध्यक्ष लायन डा एस एल बिश्नोई को उनके द्वारा इस वर्ष क्षेत्र की स्कूलों के विद्यार्थियों के किए डेंटल चेकअप केम्पो के लिए हीरो ऑफ़ लायन के अवार्ड से सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन हनीश रावल तथा लायन महेश दान चारण द्वारा किया गया ।