PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित झाड़ोली कस्बे के पास गाय को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। ट्रेलर पलटने से ड्राइवर और खलासी केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंचे दो पुलिस कॉन्स्टेबल ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली बायपास पर इंटरसेप्टर वाहन खड़ा हुआ था, उसमें सवार पुलिस कर्मचारी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने आकर उन्हें बताया कि थोड़ी ही दूरी पर एक ट्रेलर पलट गया है और उसमें दो जने फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही इंटरसेप्टर में मौजूद पुलिसकर्मी राजेश शर्मा और हेमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने केबिन के बीच में फंसे हुए ड्राइवर ब्यावर निवासी प्रवीण सिंह और हेल्पर राम सिंह को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
उन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल रवाना किया। इंटरसेप्टर में मौजूद पुलिसकर्मी ने घटना की सूचना पिंडवाड़ा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल रवाना किया जा चुका था।