PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में बुधवार दोपहर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक चालक को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गई। हादसे में बाइक चालक और पिकअप का ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर परिजन सिरोही अस्पताल ले गए।
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर 2:00 बजे के बाद बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गुड़ से भरी हुई पिकअप पलट गई। हादसे में बाइक सवार उदयपुर जिले के मेवाड़ के मैथ निवासी खेमाराम पुत्र कानाराम और पिकअप ड्राइवर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए एम्बुलेंस 108 की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत चिंता जनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उन्हें लेकर सिरोही ट्रॉमा सेंटर के लिए रवाना हो गए। पिकअप के ड्राइपर ने बताया कि वह स्वरूपगंज से गुड़ भरकर जावाल की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।