PALI SIROHI ONLINE
किसन माली पिंडवाड़ा
जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. की ओर मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत 24.33 लाख रुपये का सहयोग
किशन माली/पिण्डवाडा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जोड फली, वालोरिया मे विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे जेके लक्ष्मी सीमेंट लि.
की ओर से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत संस्था के यूनिट हेड
राजेश केसवानी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पिण्डवाडा सुरेश
प्रजापत,कनिष्ठ सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा राजेन्द्र सिंह गढवी, संस्था प्रधान
पुष्पेन्द्र बैरवा को 24.33 लाख रुपये का चैक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत स्थानीय विद्यालय मे चार
कक्षा कक्षो, बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय, विद्यालय के चारो ओर
परकोटा निर्माण के साथ पानी की व्यास्था करना है जिसका कुल लागत 61.00
लाख रुपये है जिसमेसे जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. की ओर से 40प्रतिशत राषि 24.33 लाख
रुपये का सहयोग किया गया।
इस अवसर जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. के यूनिट हेड ने अपने सम्बोधन मे कहा कि संस्था
आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है और विकास
के लिए समाज का शिक्षित होना जरुरी है। उपस्थित बच्चो को उच्च शिक्षा लेने के लिए
प्रेरित किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. के द्वारा
शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रहे सहयोग प्रसंशीय है और ये आसपास के क्षेत्र
मे शिक्षा को बढावा देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम के दौरान जेके लक्ष्मी सीमेंट लि. की ओर से माईन्स विभाग के वरिष्ठ
महाप्रबंधक प्रवीण लोढा, महाप्रबंधक रोहित सोलंकी एवं डॉ. ए डी सक्सेना,
सीएसआर हेड छत्रपालसिंह राठौड, सिक्युरिटी हेड विनीत त्रिपाठी, सीएसआरटीम के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वालोरिया एवं पानीया के संस्था
प्रधान, स्थानीय विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, स्थानीय वार्ड
मेम्बर, स्टेकहोल्डर्स, स्थानीय विद्यालय के अध्यापकगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।