PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के घरट गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय
सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चोरों ने प्रिंसिपल कक्ष सहित 10 कमरों के ताले तोड़ दिए। चोर स्कूल से सामान चोरी कर फरार हो गए।
महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरट के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने बताया कि बुधवार को स्कूल के सभी कमरों के ताले लगाने के बाद अच्छी तरह से चेक करके वे स्टाफ के साथ बाहर निकल गए थे। गुरुवार सुबह जब फिर वापस स्कूल पहुंचे तो 10 कमरों के ताले टूटे हुए पड़े मिले। उन्होंने बताया कि इस चोरी की वारदात पिंडवाड़ा पुलिस और पिंडवाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को फोन पर दे दी है, जबकि लिखित में रिपोर्ट देने के लिए वह खुद जा रहे हैं।
स्कूल में चोरी की सूचना मिलते ही घरट गांव के काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और टूटे हुए तालों को देखा। तोड़े गए ताले एक जगह पर इकट्ठे कर रखे थे, जबकि कई दरवाजे खुल नहीं पा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया यह पहली बार ऐसा हुआ जब उनके गांव के स्कूल के 10 कमरों के ताले तोड़े गए हैं।