PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 जनवरी को मालेरा पुलिस चौकी के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार से 11 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया।
मामले की जांच स्वरूपगंज थाना अधिकारी को सौंपी गई। थाना अधिकारी कमल सिंह ने आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की। रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को आरोपी को पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी को गांजा सप्लाई करने वाले अन्य तस्कर भी इस नेटवर्क में शामिल हैं। पुलिस अब गांजा सप्लायर की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

