PALI SIROHI ONLINE
किशन माली
पिण्डवाडा के जवारिया अरट के पास आया 8 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
पिंडवाड़ा नगर के जवारिया अरट के पास एक खेत पर जाने वाले कच्चे मार्ग पर गुरुवार देर शाम को एक मगरमच्छ अचानक आने से हड़कंप मच गया। इस दौरान खेत से कार्य कर घर की ओर लौट रहे लोगों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी जिससे मौके पर लोग मगरमच्छ को देख डर गए।
मगरमच्छ आने की सूचना किसी तरह लोगों ने पिंडवाड़ा वन विभाग को दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम सूचना पर तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची व रेस्क्यू किया ।