PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा दिनांक 02.11.2025 की रात्रि को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा मौजा काटल व पुलिस थाना पिण्डवाडा हल्के में अन्य स्थानों पर भैंस चोरी की वारदात में शरीक अज्ञात आरोपीगण की अविलम्ब दस्तयाबी के निर्देशानुसार, किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में महेन्द्र कुमार सिरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में हुई भैंस चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य शरीक आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना के हालातः प्रार्थी हरीशंकर उर्फ हीमाराम पुत्र मोतीजी जाति राजपुरोहित निवासी कांटल
तहसील पिण्डवाडा जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा कृषि कुंआ ग्राम कांटल के पास मेरा अरठ नामे नगजीवाडा के नाम से स्थित है। उक्त अरठ पर एक कमरा बना हुआ है जिसमे मेरे तीन दुधारू पशु दो भैस व एक गाय बांधे हुए रहते है। दिनांक 01.11.2025 की शाम करीब 06:30 बजे मैं व मेरा पुत्र महेन्द्रकुमार अरठ पर तीनों पशुओ का दुध निकालकर व चारा देकर कमरे पर अच्छे ताला लगाकर अपने घर आये थे। दिनांक 02.11.2025 को सवेरे करीब 06:30 बजे मैं व मेरा पुत्र महेन्द्रकुमार प्रतिदिन की तरह दुध लेने के लिए अरठ पर गये तो वहां जाकर देखा तो अज्ञात चारो ने मेरे कमरे का ताला तोडकर कमरे में बंद दो भैंस को रात्रि में अज्ञात चोर चोरी कर लेकर गये। मेरी दोनो भैंस की किमत करीब 1,60,000/- अक्षरे एक लाख साठ हजार रूपये है जिससे उक्त राशि का मुझे आर्थिक नुकसान हुआ है। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में भैस चोरियों की बढ़ती हुई वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए वारदात का शीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें मामुर की गई। अलग-अलग टीमों द्वारा वारदात कारित करने वाले उक्त अज्ञात नकबजनों द्वारा वारदात कर फरार हुए नकबजनों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास कर तकनीकी सहायता व मौजा कांटल, गडीया विरवाडा, सानवाडा, सिरोही में लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉडींग खंगाल कर रूट मैप को बनाया गया। उक्त वारदात को कारित करने वाले अज्ञात नकबजनों की पहचान सुनिश्चित कर बेकरीया की तरफ भाग जाने से रूट मैप तैयार करवाकर बेकरीया व राजसमन्द से दस्तयाब किया गया। आरोपी का प्रोडेक्शन वारण्ट प्राप्त कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकअप बरामद की गई। मालमशरूका की तलाश जारी है।
गिरफतारशुदा अभियुक्तः-
1 सुरेश कुमार पुत्र नानाराम जाति गरासिया उम्र 22 साल निवासी सई कला, क्यारी पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर।
2. भगवतीलाल पुत्र पीथाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी जाडी रोहण पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर।
3. कालु पुत्र मांगु जाति नाथ कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी मोलेला पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द ।
कार्यवाही टीमः-
महेन्द्र कुमार सिरवी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
जगदीश कुमार सउनि पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
मांगीलाल कानि. 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
मोहनलाल हैड कानि. 77 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
जितेन्द्रसिंह कानि. 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
लोकेश कुमार कानि. 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
अभयसिंह कानि. 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा ।
छगनलाल कानि. 806 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
बाली भाजपा नेता पादरला पूर्व सरपंच ओमपालसिंह चौहान का निधन,विधायक ने जताया शोक, क्षेत्र में फैली शोक की लहर
https://palisirohionline.in/bali-ompal-singh/

