PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा -गरासिया समाज विकास सेवा समिति पिण्डवाडा ब्लॉक कि बैठक सम्पन्न
गरासीया समाज पिण्डवाडा ब्लॉक स्तरीय बैठक अम्बेडकर भवन पिण्डवाडा मे ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुराम लोटाणा कि अध्यक्षता मे आयोजित हुई जिसमे समाज के वरिष्ठजन जनप्रतिधि राजकीय कर्मचारी युवा साथी उपस्थित रहे
*बैठक मे समाज परिवर्तन को लेकर नशामुक्ति व समाज मे चल रही फिजुल खर्च कुरितियो को धीरे धीरे कम करते हुये बन्द करने का प्रयास किया जायेगा व शिक्षा पर जोर देते हुये कम उम्र मे शादी नही कि जाये इसको लेकर विशेष चर्चा कि गई
*प्रतियोगि परिक्षा कि तैयारी करने वाले समाज के युवा बन्धुओ हेतु ब्लॉक स्तर पर लाईब्रेरी खोलने का निर्णय लिया गया जिसके संयोजक आमली सरपंच वीरारामजी को बनाया गया इनके सहयोगी के रूप मे आशारामजी अध्यापक मोरस मानारामजी वरली कालुरामजी वरिष्ठ अध्यापक बसन्तगढ व नारायणलालजी खारा को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया*
*समाज के विकास कार्य हेतु भामाशाह वीरारामजी सरपंच आमली 11000 रूपया कुरेश जी सरपंच प्रतिनिधि मालप 11000 रणछारामजी नोटरी पब्लिक वकिल वरली 5100 रूपया सहयोग प्रदान किया गया
*ब्लॉक स्तरीय कि मासिक बैठक प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को रहेगी यह तय किया गया*
*इस अवसर पर भाणाराम ब्लॉक संरक्षक अशोककुमार ब्लॉक कोषाध्यक्ष वीराराम सरपंच आमली मेघाराम पंचायत समिति सदस्य धुलाराम जिला कार्यकारणी सदस्य रणछाराम वकिल कुरेशकुमार सरपंच प्रतिनिधि मालप पिथाराम अध्यक्ष पत्थर घडाई मजदूर संघ चोपाराम एकल अभियान मानाराम मा बाडी परियोजना अर्जुनकुमार अध्यापक पुनाराम नर्सिंग स्टाफ सिंगाराम साजाबस्ती कालुराम वरिष्ठ अध्यापक शम्भुराम राजस्थान पुलिस प्रभुराम घरट दिताराम अध्यापक सिवेरा रणछाराम बसन्तगढ आशाराम अध्यापक लाडूराम वरली रमेशभाई डामोर सोमाराम नारायणलाल खारा मनिषकुमार विक्रमकुमार मोरस सहित काफी संख्या मे समाज बन्धु उपस्थित रहे