PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के मोरस एनीकट में शनिवार शाम तेज बहाव में बहे युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। रातभर तलाश करने के बाद सुबह पुलिस ने गोताखोंरों की मदद से शव का बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा तहसील के मोरस एनीकट में डूबने से मोरस की दानजी फली निवासी लक्ष्मण (25) पुत्र नाथाराम गरासिया की मौत हो गई। वह शनिवार शाम को पदमालय होटल के पीछे एनीकट के पास तेज पानी के बहाव में बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने की मोरस पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार दल सहित मौके पर पहुंचे। पूरी घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलवाया और शव को एनीकट से बाहर निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन रातभर तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिला।
रविवार सुबह हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार दल सहित अन्य कट पहुंचे। जहां एनीकट का पानी कम होने पर शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।