PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवडा/गणेश परमार गोयली
सिरोही-पिण्डवाडा पुलिस द्वारा अजारी में हुई हत्या के आरोपी को किया गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार आई.पी.एस. द्वारा दिनांक 4.12.2024 को गाँव सारणफली अजारी में हुई हत्या की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी अविलम्ब दस्तयाबी के निर्देशानुसार, देवाराम चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक, भवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व में पिण्डवाडा पुलिस द्वारा सारण फली अजारी में हुई हत्या को अन्जाम देने वाले मुलजिम को गिरफतार किया।
घटना के हालात दिनांक 05.12.2024 को प्रार्थी तलसाराम पुत्र देवाजी जाति गरासिया आयु 49 साल, निवासी सारणफली, अजारी ने रिपोर्ट पेश की कि हमारे परिवार में भाई वीरमाराम पुत्र भूराजी जाति गरासिया निवासी सारणफली, अजारी के घर पर आने जाने के लिए हमारा पुश्तेनी रास्ता है मगर दो-तीन दिन से वीरमाराम मेरे परिवार में भाई प्रभुराम पुत्र हुसाजी जाति गरासिया सारणफली, अजारी के खेत में से अपने घर पर आने जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था, जिस पर प्रभुराम ने उसे पुराना रास्ता होने से अपने खेत से रास्ता देने का मना किया था। इसलिए उक्त बात को लेकर कल दिनांक 04. 12.2024 को शाम करीब 6.00 बजे अपने खेत पर सिंचाई हेतु अपना बोरिंग मशीन चालु करने गया था कि वीरमाराम व उसके पुत्र विक्रम ने एकराय होकर प्रभुराम को जान से मारने की नियत से अपने हाथो में कुल्हाडियां लेकर आये तथा प्रभुराम के खेत पर गये तथा जाते ही प्रभुराम को जान से मारने की नियत से विक्रम ने प्रभुराम को पीछे से पकडा तथा वीरमाराम ने सिधी कुल्हाडी से प्रभुराम के सिंर पर वार किये जिससे प्रभुराम के सिंर में गंभीर चोटे आने से उसकी मृत्यु हुई हैं। वगैरा पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस-पिण्डवाडा पुलिस द्वारा उक्त हत्या की वारदात की घटना को गंभीरता से लेते हुये वारदात कर फरार हुये आरोपी को गिरफतारी के हर संभव प्रयास किये। मुलजिम कि तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर मुल्जिम वीरमाराम पुत्र भुराजी जाति गरासिया उम्र 52 साल निवासी सारणफली अजारी पुलिस थाना पिण्डवाडा को गिरफतार किया है।
गिरफतारशुदा अभियुक्तः वीरमाराम पुत्र भुराजी जाति गरासिया उम्र 52 साल निवासी सारणफली अजारी पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही
कार्यवाही टीम
1.हमीरसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
2. ताराराम हैडकानि नम्बर 57 पुलिस थाना पिण्डवाडा
3. मांगीलाल कानि 359 पुलिस थाना पिण्डवाडा
4. 4. चुन्नीलाल कानि 713 पुलिसथाना पिण्डवाडा
5. अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा
6. लोकेश कुमार कानि 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा
7.जीवाराम कानि 827 पुलिस थाना पिण्डवाडा
8. तुलसाराम कानि 245 पुलिस थाना पिण्डवाडा
9. कल्याणसिंह कानि 206 पुलिस थाना पिण्डवाडा