PALI SIROHI ONLINE
सिरोही । पिण्डवाडा ग्राम पंचायत अजारी में गोपालजी ,(ठाकुरजी) राधा कृष्णा भगवान की कलश यात्रा सरस्वती माताजी अजारी के दरबार से कलश भर कर निकली इस कलश यात्रा में पूरे गांव की महिलाओं व पुरुषों बच्चों ने गोपालजी भगवान की कलश यात्रा में ढोल बाजे व डिजे के आगे नास्ते दिखे कलश यात्रा में घोड़े रथ के साथ पूरे गांव के चारों ओर निकली इस कलश यात्रा में गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री रेवानाथ जी महाराज व गुरूदेव गोविन्द वल्लभ व गुरूदेव दामोदर दास जी साधु संतों की मौजूदगी में भव्य शोभायात्रा निकाली रात्रि में राष्ट्रीय भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा के द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा गांव के लोगों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है

