PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-खेत में रास्ते के विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे चचरे भाई पर कुल्हाड़ी से घातक रूप से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिरा तथा बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे तथा उसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल तथा वहां से रेफर करने पर गुजरात ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव के सारण फली में बुधवार को हुई।
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह राव ने बताया कि अजारी गांव की सारण फली में खेत के रास्ते को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा था, इसके चलते बुधवार देर शाम को प्रभु राम पुत्र भूसा गरासिया और वीरमा राम पुत्र भूरा राम गरासिया के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों भयंकर रूप से आक्रोश में आ गए। इसी दौरान विरमाराम ने कुल्हाड़ी से प्रभुराम के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। हमले में प्रभुराम के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा, जैसे ही प्रभुराम नीचे गिरा वीरमा राम वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभुराम के परिजन व मिलने वालों ने मौके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत चिंता जनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उसे लेकर पालनपुर गुजरात ले गए। वहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजन शव लेकर वापस पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल लौटे तथा शव को मॉच्र्युरी में रखवा दिया। गुरुवार दोपहर को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा उन्हें सौंप दिया।
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है तथा घटनास्थल से फरार आरोपी के लिए दो अलग-अलग टीम में बनाकर उन्हें रवाना किया जा चुका है, ताकि शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी हो सके।