PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के कांटल के पास हुई भीषण दुर्घटना ,भीषण दुर्घटना में करीबन 7 लोगों के मौत की मिल रही है सूचना परंतु मौत की खबर की अभी अधिकारी नहीं कर रहे हैं पुष्टि
खबर लिखे जाने तक ट्रेलर ओर तूफान गाड़ी के बीच टक्कर में दो दर्जन लोगों के घायल होने की भी मिल रही है जानकारी घटना के बाद पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी तहसीलदार पिंडवाड़ा थाना अधिकारी पिंडवाड़ा DSP व सिरोही ASP स्वरूपगंज थाना अधिकारी भी पहुंचे घटना स्थल
घटना के बाद घटनास्थल पर मची अफरा तफरी वाहन चालक स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि समाज सेवक भी पुलिस प्रशासन के साथ घायलों की मदद में बढ़ा रहे हाथ
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना स्थल पर ही 7 लोगों के मौत होने की भी जानकारी मिल रही है मृतकों की संख्या बढ़ाने की भी संभावना जताई जा रही है हम आप सभी दुआ करते हैं कि मृतक संख्या ना बड़े घायलों को बेहतर उपचार मिलते हुए वह स्वस्थ रहे
वीडियो
हादसा उदयपुर पालनपुर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल पुलिया के पास रविवार रात 8:00 बजे के करीब हुआ जहां बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर से टकरा गई यह पुलिस जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि कि वाहन की क्या गलती थी हम सिर्फ संभावना जता सकते हैं
सूत्रों के अनुसार पिंडवाड़ा से एक कंपनी या फैक्ट्री या अन्य जगह कार्य करने के बाद लोग तूफान गाड़ी में सवार होकर उदयपुर की तरफ अपने गांव लौट रहे थे कि इस दौरान कांटल गांव के पास तूफान गाड़ी टैंकर से जा भिड़ी
( खबर लगातार अपडेट की जाएगी)